पश्चिम बंगाल: लॉकडाउन के बावजूद भी घरों से निकल रहे लोग, सख्ती के साथ प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया जा चुका है। लेकिन बावजूद इसके लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। लेकिन लोगों पर इसका कोई प्रभाव होता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच बंगाल की सिलिगुड़ी से ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां लोग बिना डरे घरों से बेझिझक बाहर निकल रहे हैं। जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ कोरोना के दिशानिर्देश ना मानने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेशाने की छूट पुलिस को दी गई है।

LIVE TV