पश्चिम बंगाल : ड्रग्स मामले में पुलिस की जांच हुई तेज, बीजेपी नेता पामेला के बाद अब गिरफ्तार हुई स्वीटी

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ड्रग्स मामले को लेकर जांच में तेजी बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी में युवा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने प्रियंका उर्फ स्वीटी नाम की युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार स्वीटी का संबंध भी ड्रग केस से है। मंगलवार को पुलिस स्वीटी को पेश करेगी और उसकी हिरासत की मांग करेगी। पुलिस ने बताया कि स्वीटी को न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध भी ड्रग केस से है।

महिला भाजपा नेता राकेश सिंह के लिए काम करती थी और उसकी उम्र 25-26 साल के करीब है। कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला मादक पदार्थ के तस्कर से कोकी कथिततौर पर खरीदती थी।

LIVE TV