पर्वतारोहण संस्थान निम अब करेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दिशा में काम…

 

रिपोर्ट-Hemkant Nautiyal

 

उत्तरकाशी– पर्वतारोहण संस्थान निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) अब ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटन की दिशा में काम करने जा रहा है। उत्तरकाशी निम में दो दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बॉर्डर एरिया में पर्यटकों को दी जाने वाली अनुमति में ढील देनें के साथ चीन बॉर्डर से लगे निलोग जादूंग में होम स्टे को विकसित करने की बात कही। CM

उत्तरकाशी निम में आयोजित माउंटेन समिट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सूबे के मुख्य मंत्री ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स को टूरिज्म से जोड़ने में निम महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकता है। डीएम उत्तरकाशी की पहल पर आयोजित माउंटेन समिट में सभी संबंधित विभागों के तालमेल से पहाड़ों की चोटियों को प्रसिद्धि के साथ रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

आलू फार्म पड़ा है आधा बंजर, लोगों ने की सरकार से इसे पर्यटन स्थल बनाने की मांग

बॉर्डर इलाके में पर्यटकों कि आवाजाही के लिए मिलने वाली अनुमति में ढील देने की विधायक गंगोत्री की मांग को स्वीकार करते हुए सीएम ने  कहा कि एक हाई लेवल कमेटी के साथ बैठक के बाद सभी इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी, उन्होंने कहा कि नेलोंग जादुंग के खाली पड़े बॉर्डर के गावों में न सिर्फ लोगों को वापस बसाया जाएगा बल्कि वहां होम स्टे विकसित करने के लिए प्रमोट किया जाएगा। वहीं इस मौके पर आल इंडिया ट्रैक यूनियन  अध्यक्ष् स्वदेश कुमार ने अपने विचार रखे।

 

 

LIVE TV