पर्चा बनवाने की टालमटोली के चलते सवा महीने के बच्चे की हुई मौत, माँ-बाप ने लगाया अस्पताल पर आरोप !

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाजियाबाद : मसूरी के बसंतगढ़ी निवासी एक मासूम की मौत सिर्फ इसलिए हो गई कि उसकी एक रुपए की पर्ची बनवाने के लिए पीड़ित पिता को डॉक्टर द्वारा बार-बार चक्कर लगवाया गया था |

उस पर्ची की वजह से मासूम बच्चे का इलाज समय पर ना होने के चलते मौत की आगोश में समा गया | इस मामले में जहां डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है | वहीं डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने के चलते एक मासूम अब इस दुनिया से रुखसत हो गया |

ताजा मामला जिला सरकारी हॉस्पिटल का है | पीड़ितपिता इरशाद का आरोप है कि प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते जब वह अपने सवा माह के बच्चे को लेकर इलाज के लिए एमएमजी हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर द्वारा इलाज तो नहीं किया गया |

बल्कि उन्हें पर्ची बनवाने के लिए बोल दिया गया | पर्ची बनवा कर तब वह आए तो बाल रोग ने कहा कि इन्हें इमरजेंसी भी ले जाओ या महिला चिकित्सालय में |

इसी बीच जब पीड़ित माता-पिता अपने मासूम बच्चे को लेकर महिला चिकित्सालय पहुंचे तो उन्होंने भी उसे पर्ची बनवाने के लिए कह दिया व बाद में किसी हायर सेंटर में इलाज के लिए भेज कह दिया |

 

सेना ने ले लिया पुलवामा हमले का बदला, 100 दिन में काम तमाम हुआ पापियों का !

 

अब पीड़ित पिता अपने मासूम बच्चे को लेकर 2 घंटे इधर से उधर पर्ची बनवाने के चक्कर में वह इलाज के लिए भटकता रहा | इसी बीच मासूम बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो गई |

मृतक मसूम बच्चे की पीड़िता मां का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा 2 घंटे तक उसे पर्ची के लिए टरकाते रहे | वह बच्चे को रेफर तक भी नहीं किया |

पीड़िता मां का मानना है कि अगर उसके मासूम बच्चे का समय से इलाज हो जाता तो आज वह इस दुनिया में होता | वहीं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसका मासूम बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है |

क्योंकि डॉक्टरों द्वारा मात्र एक रूपए की पर्ची के चक्कर में उसे लगातार कभी एमएमजी तो कभी महिला चिकित्सालय के चक्कर कटवाते रहे | 2 घंटे तक वह हताश और परेशान होकर पर्ची बनवाते रहे और इसी बीच उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई |

इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि मासूम बच्चे की हालत ज्यादा खराब थी इसलिए उन्हें हमारे यहां पर नर्सरी का इंतजाम नहीं होने के चलते हायर सेंटर के लिए बोला गया था | बहरहाल बाद में पता चला कि बच्चे की मौत हो गई | इस मामले की भी जांच पड़ताल कराई जाएगी |

 

LIVE TV