पराक्रम दिवस : कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी पहुंच पीएम ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। यह वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान विक्टोरिया मेमोरियल में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं इसको लेकर संसय अभी भी बना हुआ है।

पीएम के आगमन से पहले ममता बनर्जी ने आज 8 किमी की लंबी पदयात्रा की। इस पदयात्रा के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसी के साथ केंद्र पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने इस बीच देश की चार राजधानी बनाए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली के पास ही सबकुछ क्यों होना चाहिए।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे और वहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कलाकारों और प्रतिनिधियों से बातचीत भी की। पीएम ने कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी पहुंच वहां स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ उन्होंने वहां कलाकारों और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की।

LIVE TV