पत्नी सुंदर नहीं थी, पति ने सास के साथ किया ऐसा काम…

मर्डरसादुलशहर। एक पति ने पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह ब्यूटीफुल नहीं थी। पति ने पुलिस के सामने कबूल किया कि आठवीं पास पत्नी से उसने शादी दहेज के लिए की थी। आरोपी पति यहीं नहीं रुका उसने अपनी सास को उसके नाम जमीन नहीं करने के चलते मार डाला। यह है पूरा मामला- हनुमानगढ़ जिले के गांव नूरपुरा में रहने वाली मां-बेटी के मर्डर का आरोपी मृतका राजबाला के पति जसवंत मेघवाल को पुलिस ने राउंड अप कर लिया।

सीआई भूपेंद्र सोनी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पति जसवंत ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जसवंत ने अपनी पत्नी का मर्डर इसलिए किया, क्योंकि वह पढ़ी-लिखी और ब्यूटीफुल नहीं थी। सीआई ने बताया कि आरोपी का कहना है कि आठवीं पास राजबाला की शादी उसके साथ उसकी इच्छा के बिना हुई थी। इसके अलावा सास के नाम करीब 12-13 बीघा भूमि भी वह अपने नाम करवाना चाह रहा था, लेकिन सास परमेश्वरी नहीं करवा रही थी। इसलिए उनसे सास को भी मार डाला। जसवंत ने घटना में अपने आपको घायल कर नया मोड़ देने की कोशिश की। जसवंत का सरकारी अस्पताल श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा है। इस दौरान जसवंत के आसपास वर्दी और सादा वर्दी के पुलिस जवान चौबीस घंटे तैनात किए गए थे,  ताकि इसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

ऐसे मारा था पत्नी और सास को

आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि राजबाला और उसकी मां परमेश्वरी देवी का मर्डर होने वाली जगह एक ही थी। कार में जिस तेजधार हथियार से राजबाला पर वार किया गया उसी दौरान परमेश्वरी देवी कार से खेतों की ओर निकल भागी। हमलावर जसवंत भी पीछे भागा और उसी तेजधार हथियार से उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने एक दोस्त और पुलिस को फोन किया। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब राजबाला का लहूलुहान शव कार के ड्राइवर वाली सीट पर पड़ा मिला।

यह भी जानकारी मिली है कि घटना में जिस कार का इस्तेमाल किया था वह मृतका परमेश्वरी देवी ने दामाद जसवंत को दहेज में दी थी। कार की घटना के बाद तलाशी लेने पर जो सामान मिला, उसमें मृतका राजबाला और परमेश्वरी के पहनने के लिए कपड़े और अन्य सामान के साथ-साथ दोहिते रुद्र का झडूला (सिर के कटे हुए बाल) भी एक पैकेट में मिले हैं,  जो सालासर धाम अर्पित करने थे। घटना के बाद सरकारी अस्पताल में जसवंत ने पुलिस को जो बयान दिए उसमें बताया कि करड़वाला चौक पर बाइक सवार दो युवाओं ने इशारे से कार रोकने को कहा,  तब उसकी सास परमेश्वरी ने कार रुकवाई और दोनों युवाओं को अपने साथ पीछे वाली सीट पर बैठा लिया। इन लड़को ने ही आगे जा कर उन पर हमला किया था।

LIVE TV