पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत पर योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना वायरस में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राज्य कर्मचारियों के परिजनों को सहयोग दे की बात कही है। सीएम योगी ने कहा कि संबंधित परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा।

UP CM Yogi Adityanath tests positive for Covid-19, self-isolates |  Hindustan Times

सीएम योगी ने आदेश जारी कर कहा है कि अनुग्रह राशि, मृतक आश्रित की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं तत्काल पूरी की जाएं। इससे जुड़ी कोई भी फाइल लंबित न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव द्वारा इस सम्बंध में तत्काल आदेश जारी किए जाएं।

बता दें कि यूपी में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कई शिक्षकों और अन्य राज्य कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसपर विपक्ष योगी सरकार पर हमला बोल रहा था और इनकी मदद करने की मांग कर रहा था। वहीं राज्य के शिक्षक व कर्मचारी संघों ने अफसरों पर मृत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LIVE TV