नोटबंदी के खिलाफ केजरीवाल की लखनऊ में रैली आज

नोटबंदीलखनऊ। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में रैली करेंगे। केजरीवाल की यूपी में यह तीसरी रैली है। इससे पहले वह मेरठ और वाराणसी में रैली कर चुके हैं। पार्टी नेताओं ने शनिवार को रैली स्थल रिफह-ए-आम क्लब मैदान में मीटिंग कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली के कई विधायकों सहित यूपी के तीनों सह प्रभारी पिछले कई दिनों से लखनऊ में कैंप कर रहे हैं। आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि रैली को केजरीवाल के अलावा यूपी प्रभारी संजय सिंह, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, कपिल मिश्रा, विधायक प्रकाश जारवाल, नरेश यादव और अखिलेश मणि त्रिपाठी संबोधित करेंगे।

शनिवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। पार्टी नेताओं ने दिल्ली विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में बाजारों में पद यात्राएं निकाल कर जनता और व्यापारियों से रविवार की रैली को लेकर समर्थन मांगा।

नरेश यादव ने रैली से पहले कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को हसीन सपने दिखाए लेकिन इस सब का फायदा पूंजीपति लोगों को मिला है। केजरीवाल की रैली के बाद ही जल्द ही पटना में भी लालू विशाल रैली करेंगे।

LIVE TV