नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, लाखों रुपए और तमंचा हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 58 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पकड़ा गया है। जबकि एक बदमाश मौके से भाग निकला। पकड़े गए तीनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस को बदमाशों के पास से 1,80,000 रुपए, तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी है।

Image

ADCP रणविजय सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली कि कुछ बदमाश अपने सामान को दूसरी जगह ले जा रहे थे। 2 मोटरसाइकिल में 4 बदमाश थे। हमने उन्हें घेरा। बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फ़ायरिंग की और 4 बदमाशों में से 3 बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश भाग गया।बदमाश की तलाश जारी है। इनके पास से 1,80,000 रुपए, तमंचे बरामद हुए हैं।

Image

इसी के साथ ही पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 55 में आरएसएस पदाधिकारी के घर पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के छह बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। आरएसएस पदाधिकारी के पड़ोस में रहने वाले चौकीदार के बेटे विशाल ने वारदात का प्लान बनाया था। बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान, नकदी और हथियार बरामद किया गया है।

LIVE TV