नेपाल में बाढ़ से मारे गए लोगों पर मोदी ने जताया दुख, किया हर संभव मदद का वादा

नेपालनई दिल्ली। बाढ़ से की समस्या से जुझ रहे नेपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से फोन पर बात की। नरेंद्र मोदी ने बाढ़ बाढ़ की वजह से हिमालयी राष्ट्र में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और सभी तरह की राहत सहायता देने की बात कही।

यह भी पढ़े: जल्द आएगा 50 रूपये का नया नोट,वायरल हुई तस्वीरें

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने नेपाल में व्यापक बाढ़ की वजह से जीवन की हानि पर संवेदना प्रकट की और सभी तरह की संभव सहायता देने की बात कही।” नेपाल इन दिनों बाढ़ से परेशान है और उसका एक तिहाई से ज्यादा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है और आने वाले दिनों में मानवीय संकट की स्थिति के और बिगड़ने के आसार हैं। नेपाल के कई इलाके बाढ़ व भूस्खलन की वजह से कट गए हैं और बहुत से गांवों में भोजन, पानी और बिजली नहीं है।

LIVE TV