निर्भया रेप के दोषी अक्षय ने फिर दायर की क्षमा याचिका

नई दिल्ली । निर्भया  गैंगरेप के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. रेप के दोषी अक्षय ने एक बार फिर से दया याचिका दायर की है. उसने यह कहते हुए फिर से दया याचिका दायर की है कि पहले जो दया याचिका डाली गई थी उसमें सभी तथ्य नहीं थे.

निर्भया रेप

आपको बता दें कि निर्भया के गुनहगार पवन की क्यूरेटिव याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट 2 मार्च को सुनवाई करेगी. पांच जजों की बेंच बंद चैंबर में क्यूरेटिव याचिका पर विचार करेगी. पवन के अलावा तीन दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की क्यूरेटिव अर्जी और राष्ट्रपति के समक्ष दायर की गई दया याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है. निचली अदालत ने चारो दोषियों को तीन मार्च सुबह 6 बजे फांसी का डेथ वारंट जारी किया था.

PM मोदी ने चित्रकूट में रखी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला

निर्भया गैंग  रेप केस के दोषी पवन गुप्ता  ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दी. पवन ने सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है. इस पवन की ओर से फांसी चालने की एक और साजिश के रूप में देखा जा रहा है. चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के लिए 3 मार्च सुबह 6 बजे का डेथ वारंट जारी हो चुका है.
LIVE TV