निजी पलों का आनंद देने वाली साइट हुई हैक, खुलेंगे सारे एडल्ट राज

निजी पलोंनई दिल्ली। ऑनलाइन प्यार की तलाश करने वालों पर बड़ा हमला हुआ है। एडल्ट फ्रेंड फाइंडर नाम की डेटिंग साइट को हैक कर लिया गया है। करोड़ों लोगों के निजी पलों की जानकारियां लीक होने की खबर बताई जा रही है। रिवॉलवर और 1*0123 नाम से बने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि‍ की गई।

इस हैकर की बात को ट्रेस कर पता लगाया गया है कि इसने एक और हैकर जिसका कोड वर्ड पीस बताया जा रहा है, उसके साथ मिलकर इस बड़े साइबर अटैक को अंजाम दिया। एडल्ट फ्रंड फाइंडर का इस्तेमाल करोड़ों लोग निजी पलों में आनंद लेने कि लिए करते हैं। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने साइट के यूजर्स के डाटा को चुरा कर उसे 70 बिटक्वाइन (इंटरनेट करेंसी) के लिए अलग-अलग कंपनियों को बेच दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी साल 2015 में एडल्ट फ्रंड फाइंडर के डाटा को चुरा लिया गया था, जिसके बाद कई यूजर्स ने इस साइट से किनारा करने में ही अपनी भलाई समझी थी। सिक्योरिटी एक्सपर्ट टोनी अन्सकौनबी का कहना है कि लोगों को इस तरह की साइट का इस्तेमाल करते वक्त ज्यादा चौकन्ना रहने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि कई बार यूजर्स अपनी सारी निजी बातों को साइट पर शेयर कर देते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।

LIVE TV