नामी यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस व जनपदीय साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नामी यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट डिजाइन कराकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट का करीब 2 साल से इस्तेमाल कर ओ-लेवल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट 5000 से ₹20000 में बेचकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहे थे। इन लोगों के पास यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलाने का प्रस्ताव ज्यादा आता था जिससे वह नामी यूनिवर्सिटी मोनाड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को बनाया था। जनपद हापुड़ से जनपद सीतापुर एवं लखनऊ व इसके आसपास के जनपदों की दूरी अधिक होने के कारण अभियुक्त द्वारा मोनाड यूनिवर्सिटी को धोखाधड़ी कर मार्कशीट उपलब्ध कराने के लिए चुना गया था क्योंकि दूरी अधिक होने की वजह से कोई भी व्यक्ति वहां का जल्दी से यूनिवर्सिटी में जानकारी करने के लिए नहीं आता था और यह लोगों के साथ इसी तरीके से जालसाजी किया करते थे।

पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त सीतापुर में मिलकर अपने फर्जी मार्कशीट में डिप्लोमा जारी करने के बारे में चर्चा करते थे तथा भविष्य में अपने काम करने के तरीके को अपडेट करने का प्लान बनाकर योजनाबद्ध तरीके से अपराध कर रहे थे जो कि काम ज्यादा दिन नहीं चल पाया और पुलिस के हत्थे यह लोग चढ़ गए। गिरोह के सरगना सहित दो अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। यह लोग 2018 से मोनाड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जालसाजी कर रहे थे। इनके कब्जे से दो एलईडी मॉनिटर,दो सीपीयू, 3 मोबाइल, 5 मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट डिप्लोमा ओसो एजुकेशन ग्रुप महर्षि दयानंद एजुकेशनल ग्रुप, 11 स्टांप (मोहर) मोनाड यूनिवर्सिटी सहित सरकारी प्राइवेट संस्थान की, 12 ओम इंजीनियरिंग में नौकरी दिलाने के ऑफर लेटर, तीन मोनाड यूनिवर्सिटी की जारी की गई फर्जी फीस रसीद व विभिन्न कंपनी के ब्लैक लेटर पैड व अन्य दस्तावेज बरामद करते हुए दोनों आरोपी अमरेश और शिवम को को जेल भेज दिया है ।

LIVE TV