नाबालिग लड़की की गुमशुदगी पर पुलिस ने किया गोल-मोल, भीड़ ने घेरा थाने को

रिपोर्ट- रिजावेद चौधरी

गाजियाबादः इंदिरापुरम थाने पर जमकर हंगामा किया गया। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली मे 1 जून को एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई। 16 साल की लड़की पिछले कई दिनों से लापता है, जिसकी वजह से पुलिस पर आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। मामले में 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उनमें से एक लड़का दुकान पर काम करता है। और आरोप है कि वह लड़की को परेशान किया करता था।

नाबालिग लड़की

31 तारीख से लड़की लापता है। लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाने से परिजन गुस्से में है। और इसी वजह से हंगामा प्रदर्शन किया गया।  मौके पर पहुंचे एएसपी ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की।

थाने में पुलिस का घेराव किया गया। अभी भी पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कर रही है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस थाने के चक्कर काट काट के थक गए हैं। लेकिन पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसी वजह से कॉलोनी के लोग एकत्रित हुए और हंगामा किया। गाजियाबाद में बच्चों की गुमशुदगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में अधिकतर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कई बार दावा जरूर करती है कि गुमशुदा बच्चों के मामले में वह बेहद गंभीर है।लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस उस गंभीरता के इर्द-गिर्द ही कहीं नजर नहीं आ रही है ।ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्यों पुलिस मासूमों के मामले में संवेदनहीन रवैया अपना रही है।

 

 

LIVE TV