मैच के दूसरे दिन नाथन लॉयन ने बनाया रिकॉर्ड, बोले- ये तो बस शुरुवात

नाथन लॉयननई दिल्ली आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन का कहना है कि इस टेस्ट श्रृंखला में अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। लॉयन ने रविवार को तीसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (57), अजिंक्य रहाणे (46), करुण नायर (5) और रविचंद्रन अश्विन (30) के अहम विकेट चटकाए।

मैच के बाद अपने बयान में लॉयन ने कहा, “पहले दो सत्रों में हमने साझेदारी से गेंदबाजी कर अच्छी कोशिश की, लेकिन दिन के बढ़ने के साथ ही स्पिन और बाउंस में उछाल आया। यह मैच बेंगलुरू में हुए मैच से मिलता-जुलता है।”

लॉयन ने कहा, “हम जल्द से जल्द बाकी बचे चार विकेट भी लेना चाहेंगे और इसके बाद दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे। आशा है हम अच्छा करें, क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार है और उन्हें नियमित तौर पर चुनौती देने की जरूरत है। अभी इस श्रृंखला में लंबा सफर तय करना बाकी है।”

बता दें इस मैच में लिए चार विकेट के साथ लॉयन ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैचों में 105 विकेट लिए हैं, वहीं लांस के नाम 15 मैचों में 63 विकेट हैं। लॉयन ने 14 मैचों में 63 विकेट लिए हैं।

LIVE TV