नहीं रहे MDH वाले दादा जी, कोरोना से जीत इस बिमारी से हार गए

मसालों की दुनिया का बड़ा नाम महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) (98) जी का निधन हो गया है। आज यानी गुरुवार को उन्होंने सुबह 5:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि धर्मपाल जी कुछ दिनों पहले कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए थे। लेकिन फिर अचानक हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। धर्मपाल जी ने मसाले की दुनिया में काफी नाम कमाया है। ना ही सिर्फ देश बल्कि इस कंपनी के द्वारा निर्मित मसालों की विदेशों तक चर्चा होती है। बता दें कि पिछले साल धर्मपाल जी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) से नवाजा गया था।

धर्मपाल गुलाटी जी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान वह भारत आ गए थे। धर्मपाल जी ने अपने जीहव में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष किया। शुरआती दौर में उन्हें अपना परिवार चलाने के लिए तांगा चलाना पड़ता था। फिर धीरे-धीरे कर उन्होंने इतने रुपये जमा कर लिये कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर एक छोटी सी मसाले की दुकान खोल ली।

♦ इस तरह की कड़ी मेहत

धर्मपाल जी ने दिल्ली की उस छोटी सी दुकान से इस काम की शुरुआत की थी और अब भारत समेत दुबाई में कुल 18 मसाले की फैक्ट्रियां हैं। वहीं इन फैक्ट्रियों में बनाए जाने वाले मसाले पूरी दुनिया में पहुंचाए जाते हैं। वहीं यह कंपनी कुल 62 प्रॉडक्ट्स में डील करती है। यह कंपनी दावा करती है कि उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार इनके मसालों पर निर्भर हैं। एमदीएच का नाम इतना मशहीर है कि कंपनी को ऐच के लिए मॉडल की अवश्यक्ता नहीं पड़ती। आपने इस कंपनी के मसालों का ऐड यदि देखा होगा तो उसमें आपको धर्मपाल जी ही नजर आएगे।

जानकारी के लिए बता दें कि धर्मपाल जी केवल कक्षा 5 तक ही पढ़े हैं। बावजूद इसके बड़े-बड़े उद्योगपति उनके सामने अपनी जगह नहीं बना पाए। यदि बात करें यूरोमॉनिटर की तो इसके मुताबिक धरमपाल गुलाटी एफएमसीजी सेक्टर के सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ थे। धर्मपाल जी के नाम में ही धर्म जुड़ा हैं जिसकी गवाही उनके द्वारा किए गए पुण्य काम देते हैं। बता दें कि धर्मपाल जी अपनी कमाई का 90 फीसद हिस्सा गरीबों को देते थे। साथ ही बता दें कि धर्मपाल जी ने कुल 20 विद्यालयों व 1 हॉस्पिटल का निर्माण कराया था।

LIVE TV