नहीं रहे प्यार तूने क्या किया के निर्देशक, मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। बॉलीवुड के लिए मनहूस साबित हो रहा है 2020 । एक के बाद एक हस्तियों ने इस साल खुद को इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। अब एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। शनिवार की रात फिल्म डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन हो गया। जयपुर में उन्होंने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, रजत बीते काफी महीने से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजत मुखर्जी के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है।

डायरेक्टर रजत मुखर्जी के निधन की खबर पाकर एक्टर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर रजत मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि

मेरे दोस्त और रोड के निदेशक, रजत मुखर्जी का आज तड़के जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया !!! आपकी आत्मा को शांति मिले रजत !! फिर भी विश्वास नहीं हो रहा है कि अब हम कभी नहीं मिलेंगे और हम कभी भी हमारे काम को लेकर चर्चा नहीं करेंगे। खुश रहे जहां भी रहे।

बता दें कि रजत मुखर्जी मुंबई में रहते थे, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद से वो अपने शहर जयपुर में ही रह रहे थे। जहां पर शनिवार रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्हे काफी महीने से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। इसके अलावा उनके फेफड़ों में संक्रमण की बात भी सामने आई है।

आपको बता दें कि निर्देशक के तौर पर रजत मुखर्जी ने बॉलीवुड को प्यार तूने क्या किया, रोड, लव इन नेपाल और उम्मीद जैसी कई फिल्में दी हैं।

LIVE TV