नहीं चल पाया सीएम योगी एंटी भू-माफिया पोर्टल, दबंग कर रहे जमीनों पर कब्जा

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए बड़े-बड़े आदेश जारी किए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की भू माफियाओ पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री ने एंटी भू माफिया पोर्टल भी जारी किया।

लेकिन नतीजा शून्य निकला इतना सब होने के बाद भी प्रदेश में आम लोग बड़े रसूखदार सत्ता के गलियारों तक अपनी पहुंच रखने वाले भू माफियाओं के आगे बेबस हैं क्योकि इनकी जमीनों पर इन भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है लेकिन जिम्मेदार शासन व प्रशासन के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन बैठे इन्हीं भू माफियाओं का साथ दे रहे हैं और कार्रवाई के नाम पर शिकायत कर्ताओं को तारीख पर तारीख देकर टाल रहे हैं।

जी हां ऐसा ही कुछ मामला राजधानी के गोसाईगंज में प्रकाश में आया है जहां पर रहने वाले भू माफिया गनेश प्रसाद ने मंदिर व महावीर ट्रस्ट की जमीन के साथ साथ मंदिर के ट्रस्टियो की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा उस पर कब्जा कर धड़ल्ले के साथ उसकी प्लाटिंग कर रहा हैं गणेश प्रसाद ने प्रशासन को धोखे में रखकर बड़े ही शातिराना ढंग से खुद क्रेता वा खुद विक्रेता बन कर फर्जी तरीके से महावीर जी महाराज मंदिर की जमीन अपने नाम करवा ली भूमाफिया गणेश प्रसाद का शातिर अंदाज इतना की अपना ही नाम बदलकर खुद क्रेता व विक्रेता बनकर प्रशासन को गुमराह कर ट्रस्ट की जमीन अपने नाम करवा ली।

जिसकी शिकायत कई बार मंदिर के पुजारी व ट्रस्टी के पुत्र चंद्रभान त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर ट्रस्टी परिवार के पुत्र शासन व प्रशासन की चौखट के चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं तो वही फर्जी तरीके से हेरफेर कर अपने नाम जमीन करने वाला भूमाफिया गणेश प्रसाद धड़ल्ले के साथ सरकार को चुनौती दे रहा है।

तस्वीरों में हम आपको साफ तौर पर दिखा रहे हैं की किस तरह से बड़े ही शातिराना ढंग से गणेश प्रसाद खुद क्रेता विक्रेता बनकर खतौनी में महावीर ट्रस्ट की जमीन प्रशासन को धोखे में रखकर अपने नाम करवा ली खतौनी से स्पष्ट होता है कि पूरे मामले में बड़े पैमाने पर भूमाफिया गणेश प्रसाद ने प्रशासन को धोखे में रखकर जमीन हड़पने का काम किया।

पेंशन मांगने पर दबंग प्रधान ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

वहीं पूरे मामले पर एसडीएम मोहनलालगंज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी तहसील दार स्तर से जांच टीम गठित कर जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने पर आरोपी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV