नगर निगम की बड़ी लापरवाही, दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत कई गंभीर

REPORT-SAURABH

नगर निगम की बड़ी लापरवाही ने दो बच्चों की जान ले ली ,फ़िरोज़ाबाद के आंनद नगर में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई लोग गंभीर हालत में है जिनको उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है ,बच्चों की मौत के बाद प्रशासन गहरी नींद से जागा ,क्षेत्र में पाइप लाइन टूटी होने के कारण दूसित पानी की सप्लाई हो रही थी।

फ़िरोज़ाबाद जल निगम और नगर निगम की लापरवाही की हद हो गयी कभी मेन होल खुले तो कभी दूषित पानी की सप्लाई ,सोमबार की रात ओर मंगलबार की तड़के दो बच्चों की डायरिया से मौत हो गयी ,बताया जाता है फ़िरोज़ाबाद के आनन्द नगर में पिछले तीन दिन पहले कीड़ो वाला दूसित पानी की सप्लाई हुई थी ,

जिसको क्षेत्र के लोगो ने सेवन कर लिया फिर क्या था क्षेत्र में बीमारी ने पेर पसार लिए जिसके चलते दो बच्चों की मौत गयी ,जबकि कई लोग अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,

एमपी-सीजी LIVE : बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने…

दूषित पानी से दो बच्चों की मौत से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और आनन फानन में स्वस्थ महकमा ने क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजकर चिकित्सक परीक्षण किया जा रहा है ,घटना की सूचना पर क्षेत्र में जिलाधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियो को दंडित करने की बात कही है।

LIVE TV