नकली नोट छापने के जुर्म में पकड़े गए 3 शातिर, 1.5 लाख के जाली नोट बरामद

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

ग़ाज़ियाबाद। यूपी के गाजियाबाद की खोडा पुलिस ने चार ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो मार्केट में नकली नोटों का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने इन सभी को 1.5 लाख के नकली नोटों के साथ धर दबोचा है।

नकली नोट

ग़ाज़ियाबाद पुलिस एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बाजार में नकली नोटों का गोरख धंधा कर रहे थे। इनके निशाने पर छोटे तबके के व्यापारी रहते थे जहाँ ये नकली नोट बड़ी आसानी से चला देते थे और पकड़े भी नही जाते थे।

पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि अब तक ये मार्केट में तकरीबन 50 हज़ार के नकली नोट चला चुके है। जिसमें 100 और 500 के नोट शामिल है। हालांकि अभी ये पता नही चला है कि ये नकली नोट आते कहां से थे।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया इनामी लुटेरा

हालांकि इन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद भी अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जो इन सभी को ये नकली नोट लेकर देता था ।साथ ही इस नकली नोट के गोरख धंधे में इनको कमीशन भी मिलता था।

LIVE TV