नए नोटों की जरूरत पर आरबीआई की नजर, किसी को नहीं होगी तकलीफ

नए नोटोंनई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नए बैंक नोटों की जरूरत पर नजर रख रहा है और उसी के मुताबिक प्रिटिंग के लिए ऑर्डर दे रहा है। संसद में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक लिखित जवाब में कहा, “आरबीआई नियमित तौर पर नोटों की जरूरतों पर नजर रखता है और उसी के मुताबिक नए नोटों को छापने का आदेश देता है।”

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में शुक्रवार को एक लिखित जवाब में कहा, “स्टॉक की स्थिति, बैंक नोटों की नई श्रृंखला के उत्पादन में बढ़ोतरी, सभी करेंसी चेस्ट को आपूर्ति में तेजी लाने को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं। बैंक नोटों को प्रेस से हवाई जहाजों से भी गंतव्यों तक भेजा रहा है।”

उन्होंने कहा कि बीते आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 रुपये के 1716.5 करोड़ नोट तथा 1,000 रुपये के 685.8 करोड़ नोट चलन में हैं।

LIVE TV