धोनी की हो सकती है क्रिकेट में वापसी, बीसीसीआई ने फोटो शेयर कर दिए संकेत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान इन दिनों खेल के मैदान से कोसों दूर हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने क्रिकेट के पूर्व कप्तान की एक फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। अब इस तस्वीर का क्या मतलब हो सकता है लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा हैं। क्योंकि कोई भी फोटो तक शेयर की जाती है जब कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाता हो। कई लोगों का तो मानना है कि शायद धोनी क्रिकेट दुनिया में वापसी कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कुछ और। अभी यह बात साफतौर पर सामने नहीं आई है कि ट्वीट पर उनको फोटो शेयर करने का क्या मकसद था।

धोनी

धोनी की तस्‍वीर शेयर करने के साथ ही बीसीसीआई ने साथ में लिखा है, Smile is the way to be यानी मुस्कुराहट ही रास्ता है. इसे शेयर करने के एक ही घंटे में 18 हजार से ज्‍यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं साढ़े तीन सौ से भी ज्‍यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं दो हजार से ज्‍यादा लोग इसे रीट्वीट किया है. इससे धोनी की फैन फालोइंग के बारे में जाना और समझा जा सकता है.

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास स्थित सी स्प्रिंग अपार्टमेंट में आग लग गई है।

हालांकि इस फोटो को ट्वीट करने का मतलब क्‍या है, यह तो साफ नहीं है. बीसीसीआई के ट्वीटर हैंडल से अक्‍सर खिलाड़ियों की पुरानी फोटो ट्वीट किए जाते हैं, लेकिन इसका कुछ मतलब निकाला जाए, यह भी सही नहीं है. लेकिन अचानक से बीसीसीआई को धोनी की याद कैसे आ गई है, यह भी अपने आप में समझ से परे है.

LIVE TV