धूमधाम से मनाई गयी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 114वीं जयंती

REPORT-PARSUN SHUKLA/UNNAO

उन्नाव को अमर साहित्यकारों व क्रांतिकारियों की धरा कहा जाता है । अपने अदम्य साहस से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 114 वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया । स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से अमर शहीद की वीरता का बखान कर भीड़ में देशभक्ति का जज्बा भरा वही डीएम एसपी समेत विशाल जनसमूह ने आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया ।

चंद्र शेखर आजाद

शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को किया गया याद-

बता दें कि अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का ननिहाल उन्नाव शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित बदरका गांव है । जहां शहीद चंद्रशेखर आजाद का बचपन बीता, अपनी वीरता के लिए याद किए जाने वाले चंद्रशेखर आजाद का तीन दिवसीय 114 वां जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वही परंपरा के अनुसार डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर ने मां जगरानी की प्रतिमा व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की ।

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चलाया चेकिंग अभियान…

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर भीड़ का मन मोह लिया । वही चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर दर्शाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही । इसके अलावा सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए । जिन पर ग्रामीणों व किसानों को जानकारियां साझा की गई ।

डीएम देवेंद्र पांडेय ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का  बदरका में प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता है ।इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी, शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । यह कार्यक्रम  उद्देश्य परख हो और आशा है कि ऐसे महान व्यक्तित्व के आदर्शों पर चलकर लोग अपना जीवन बिताएं ।

LIVE TV