धारदार हथियार लेकर बनाई TIK TOK वीडियो, जाना पड़ गया जेल

शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक भारत में काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में टिकटॉक से फेसबुक को खतरा महसूस होने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की पहली तिमाही में टिकटॉक को भारत में 18.8 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है, जबकि इस दौरान फेसबुक के डाउनलोड्स की संख्या 17.6 करोड़ रही है।

tiktok

आपमें से कई लोगों का टिकटॉक पर अकाउंट होगा और आप वीडियो भी बना रहे होंगे। भले ही आप टिकटॉक इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे लेकिन आपने टिकटॉक का वीडियो तो जरूर देखा होगा। अब पुलिस ने दो लोगों को टिकटॉक पर हथियार के साथ वीडियो बनाने के बाद गिरफ्तार किया है।

यह घटना महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक पिंपरी चिंचवड का है जहां से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल टिकटॉक पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दो युवक धारदार हथियार हवा में लहराकर डांस कर रहे थे और बैकग्राउंड में अभिनेता संजय दत्त का डायलॉग सुनाई दे रहा था कि ‘अपुन को कोई टच नहीं कर सकता।’

गर्मियों में कैसे बढ़ाएं बाइक का माइलेज, याद रखें ये बातें

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं दो की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार हुए युवकों के नाम अभिजीत सत्कार (22) और शंकर बिराजदार (19) हैं। वहीं इस मामले में जीवन रानावडे और एक नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इनलोगों ने लोगों को डराने के मकसद से वीडियो बनाया।

LIVE TV