बुर्ज खलीफा नहीं ये है दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग

द बिग बेंडदुनिया की सबसे लंबी इमारत के बारे पूछे जाने पर लोगों को बुर्ज खलीफा का नाम ही ध्यान आता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि दुनिया की सबसे लम्बी U-शेप की इमारत बनाने की तैयारी हो रही है. इस इमारत का नाम द बिग बेंड (The Big Bend) होगा.

यह इमारत न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के नजदीक बनाई जाएगी. इसकी जिम्मेदारी Oiio Studio को दी गई है, जिनके पास एक विश्व विख्यात डिज़ाइन टीम है.

इस बिल्डिंग में ऐसे एलिवेटर होंगे, जो घुमावदार हिस्से पर आसानी से काम कर सकें. जो किसी झूले से कम नहीं होंगे.

यह बिल्डिंग कब बनना शुरू होगा, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

द बिग बेंड का निर्माण, सेंट्रल पार्क के नजदीक ‘बिलियनेयर रो’ में होगा. जहां शहर की कई लक्जरी इमारतें हैं. इसे वन 57 टावर (शहर की आठवीं सबसे ऊंची इमारत) और जल्द ही साल के अंत तक तैयार हो जाने वाली बिल्डिंग 111 वेस्ट 57 वीं स्ट्रीट के बीच में बनाया जाएगा.

LIVE TV