द्वाराहाट में स्टूडेंट इंडक्शन समारोह का किया गया उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज

रिपोर्ट – विमल साह।

द्वारहाट। द्वाराहाट के वीटीकेआईटी में आज से नए छात्रों का स्वागत समारोह स्टूडेंट इंडक्शन का उद्घाटन किया गया जिसके संचालक डा आर. के. पांडेय थे ।

द्वाराहाट

मुख्य अतिथि रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल के.के.मिश्र थे। कर्नल ने नए छात्रों को नए आयाम नए सपनो के लिए बधाई दी साथ ही इस बात को भी कहा कि सामाजिक जीवन में अनुसासन बहुत जरुरी है ।चाहे छात्र जीवन हो।

फिर इससे इतर कही भी बिना अनुशासन के सफलता नहीं मिलती है।साथ ही नए छात्र यहाँ पर नया रखने के लिए आए हैं अपने प्रोफेसरों से अपने से सीनियर छात्रों सेआपको बहुत कुछ सीखना है इसलिए परिश्रम को न छोड़े यही सफलता की कुंजी है।

कभी देखा है ‘मौत का आइलैंड’, जहाँ से आज तक कोई नहीं आया वापस, होती है खून की बारिश

इस बिच वहां पर द्वाराहाट की सी. ओ. पुलिश संगीता भी मौजूद रही कार्क्रम में डा पाण्डेय ने बच्चों के लिए नए मंच को साझा करने के लिए कहा सांस्कृतिक एवम् बोद्धिक कार्यक्रम भी हुवे।नए छात्रों में 4 छात्र जम्मू कश्मीर से भी शिक्षा लेने पहुंचे तो मंच पर अपनी बात को साझा करते हुवे छात्र ने कहा कि यहाँ की खूबसूरती भी कश्मीर जैसी ही है ।यहाँ के पहाड़ यहाँ की वादियां जम्मू कश्मीर में होने का एहसास कराती हैं।

 

LIVE TV