देश को थोक महंगाई दर में मिली राहत दर घटकर 4.53 फीसदी

नई दिल्ली। देश में अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर घटकर 4.53 फीसदी रह गई है। यह दर जुलाई में 5.09 फीसदी थी।

देश को थोक महंगाई दर में मिली राहत दर घटकर 4.53 फीसदीदेश को थोक महंगाई दर में मिली राहत दर घटकर 4.53 फीसदी

 

वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

मासिक आधार पर अगस्त में खाद्य थोक महंगाई दर -0.86 फीसदी से घटकर -2.25 फीसद पर आ गई है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 1.73 फीसद से घटकर -0.15 फीसद पर आ गई। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.26 फीसदी से बढ़कर 4.43 फीसदी पर आ गई जबकि फ्यूल एवं पावर की थोक महंगाई दर 18.1 फीसदी से घटकर 17.73 फीसद रही है।

खाने पीने की चीजों में मिली राहत:

यह भी पढ़े:  कच्चे तेल में गिरावट के बाद आई रिकवरी

अगस्त महीने में सब्जियों की थोक महंगाई दर -14.07 फीसद से घटकर -20.18 फीसद रही। वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई दर 0.87 फीसद से घटकर 0.59 फीसद पर आ गई। इसके अलावा दालों की थोक महंगाई दर -17.03 फीसद से बढ़कर -14.26 फीसद रही है।

10 महीनों के निचले स्तर पर CPI:

अगस्त महीने में रिटेल महंगाई 3.7 फीसद पर रही है जो जुलाई में 4.2 फीसद के स्तर पर थी। जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त महीने में सीपीआई ने 10 महीने का निचला स्तर छुआ है। अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटी है। अगर, महीने दर महीने आधार पर बात की जाए तो अगस्त में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसद से कम होकर 0.29 फीसद रही है। वहीं दूसरी ओर महीने दर महीने आधार पर अगस्त में ईंधन और बिजली की महंगाई दर में तेजी दर्ज की गई है। अगस्त में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 8.

LIVE TV