देश में नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन में आई कमी, बढ़े डेबिट कार्ड

नोटबंदी के बाद देश में डेबिट कार्ड की संख्या में करीब 30 फीसदी की वृद्धि होने के बावजूद डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं इसकी राशि दोनों में कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, डिजिटल ट्रांजेक्शन में 9.36 फीसदी और इसकी राशि में 6.87 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, नोटबंदी के बाद से डेबिट कार्ड से निकासी में काफी तेजी आई है।

digital-wallet
दरअसल, नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा होने से पहले प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें कम थीं। डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी कम हो रहे थे। लेकिन नोटबंदी के बाद सरकार के प्रयासों से दिसंबर, 2016 तक डिजिटल ट्रांजेक्शन की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। उस दौरान ही लोगों को पता चला कि डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नकदी निकालने के अलावा भी हो सकता है। हालांकि, इसके बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन की संख्या में कमी आती गई।

30 फीसदी बढ़े डेबिट कार्ड

आरबीआई के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर, 2016 में देशभर में 56 बैंक डेबिट कार्ड जारी कर रहे थे। उस समय कुल 76.44 करोड़ डेबिट कार्ड थे। नवंबर, 2018 में 66 बैंकों ने 99.24 करोड़ डेबिट कार्ड जारी कर दिए। इस तरह देश में कुल 29.82 फीसदी यानी 22.79 करोड़ डेबिट कार्ड बढ़ गए।

निकासी राशि में 227 फीसदी वृद्धि

नोटबंदी के बाद दिसंबर, 2016 में डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से 63.04 करोड़ बार में 84,934 करोड़ रुपये निकाले गए। नवंबर, 2018 में 83.89 करोड़ बार में 2,77,868 करोड़ रुपये निकाले गए। इस तरह निकासी की संख्या में जहां 33.06 फीसदी की वृद्धि देखी गई, वहीं इससे निकली राशि में 227.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

Toreto ने भारत में लांच किये नए वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन, बेहतर खूबियों से है लैस…

पीओएस ट्रांजेक्शन में कमी

दिसंबर, 2016 में डेबिट कार्ड से पीओएस मशीनों के जरिए खरीदारी में कमी दर्ज की गई। दिसंबर, 2016 में 41.54 करोड़ बार पीओएस ट्रांजेक्शन हुए, जो नवंबर, 2018 में 3.88 करोड़ घटकर 37.65 करोड़ रह गए। यह 9.37 फीसदी की कटौती को दर्शाता है। वहीं, दिसंबर, 2016 में पीओएस मशीनों से 58,031 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी। नवंबर, 2018 में यह खरीदारी 6.87 फीसदी घटकर 54,041 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

घटी एटीएम की संख्या

नोटबंदी के बाद एटीएम की संख्या में कमी देखने को मिली है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2016 में देशभर में 1,07,758 ऑनसाइट (बैंक शाखाओं में लगे) एटीएम और 98,102 (बैंक शाखा से बाहर किसी कारोबारी या आवासीय इलाकों में स्थित) ऑफसाइट एटीएम लगे थे। नवंबर, 2018 में ऑनसाइट एटीएम की संख्या 1,204 घटकर 1,06,554 और ऑफसाइट एटीएम की संख्या 850 घटकर 97,252 रह गई।
दिसंबर, 2016 में…

-76.44 करोड़ थी डेबिट कार्ड की संख्या
-84,934 करोड़ रुपये निकले एटीएम से 63.04 करोड़ बार में
-41.54 करोड़ बार हुई पीओएस ट्रांजेक्शन
-58,031 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई पीओएस ट्रांजेक्शन से

नवंबर, 2018 में…

-99.24 करोड़ थी डेबिट कार्ड की संख्या
-2,77,868 करोड़ रुपये निकले एटीएम से 83.89 करोड़ बार में
-37.65 करोड़ बार हुई पीओएस ट्रांजेक्शन
-54,041 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई पीओएस ट्रांजेक्शन से

LIVE TV