देश में कोरोना का संकट जारी, कई राज्यों लॉकडाउन जारी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,29,942 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हैं। 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है। 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है।

Relatives wearing personal protective equipment (PPE) mourn a man, who died from the coronavirus disease (COVID-19), at a crematorium in New Delhi, India April 21, 2021. REUTERS/Adnan Abidi

इसी बीच कोरोना के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। वहीं केरल में कोरोना संकट को देख लागू लॉकडाउन के बीच तिरुवनंतपुरम में वाहनों की कम आवाजाही दिखी, लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसी के साथ ही मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि उन्हें बुकिंग करने में परेशानी हो रही है। एक व्यक्ति ने बताया, मैं पिछले 10 दिन से कोशिश कर रहा था, बहुत मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिल रहा है।

LIVE TV