देश में आया दुनिया का सबसे तेज शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे तेज और शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर अब भारत पहुंच चुका है। डीजीएक्स-2 नामक सुपर कंप्यूटर को जोधपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में लगाया गया है। इससे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को गति मिल सकती है।

आईआईटी जोधपुर और अमेरिकी सुपर कंप्यूटर कंपनी के बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए दो साल का समझौता हुआ है। और यह सुपर कंप्यूटर उसी करार के तहत जोधपुर में लाया गया है।

बता दें कि इस सुपर कंप्यूटर की लागत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है। इसकी क्षमता के बारे में डॉ. हरित ने बताया कि इसमें 16 विशेष जीपीयू कार्ड लगे हैं और प्रत्येक की क्षमता 32 जीबी की है. इसकी रैम 512 जीबी की है. इसकी क्षमता 10 किलोवाट की है, जबकि आम कंप्यूटर की क्षमता केवल 150 से 200 वाट होती है।

भारत में लांच हुआ Mahindra Thar 700, देखें इसकी कीमत और खासियत

बता दें कि देश में इस समय आईआईएससी बेंगलुरु सहित कुछ संस्थानों में डीजीएक्स-1 सुपर कम्प्यूटर हैं जबकि डीजीएक्स-2 सुपर कम्प्यूटर देश में पहली बार आया है। इसकी क्षमता पहले वाले वर्जन से लगभग दोगुनी है। डीजीएक्स-1 से जिस काम को करने में 15 दिन लगते हैं, उस काम को डीजीएक्स-2 सिर्फ डेढ़ दिन में कर देगा।

LIVE TV