देश के नामी क्रिकेटर ‘कपिल देव’ को पड़ा दिल का दौरा

देश के नामी क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बतादें कि कपिल देव ने देश को सन् 1983 में पहली बार विश्व कप दिलाया था जिसके बाद उन्होनें देश के लिए कई मैच खेले। भर्ती किये गए अस्पताल में कपिल की एंजियोप्लास्टीसर्जरी की जारी है जिससे कपिल के प्रशंशकों को काफी उम्मीद है। कपिल देव की उम्र 61 हो गई है लिहाजा बढ़ती उम्र में उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट में अपना काफी योगदान दिया जिसे देश हमेशा याद रखेगा। कपिल के क्रिकेट करियर की आज हम चर्चा करेंगे।

कपिल देव की बल्लेबाजी:
कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में कुल 5248 रन बनाए जिसमें से कपिल के 8 शतक और 27 अर्धशतक थे। कपिल के द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों में उनके सर्वाधिक रन 163 रहे। कपिल ने 225 वन डे मैचों में कुल 3783 रन बनाए जिसमें से 1 शतक और 14 अर्धशतक उनके नाम से दर्ज हुए। बतादें कि कपिल ने वन डे में 175 रन के साथ अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया

कपिल देव की गेंदबाजी:
कपिल ना ही सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से विख्यात हैं बल्कि उनकी गेंदबाजी भी माशा-अल्लाह है। कपिल देव ने अपने 225 वनडे मैच के दौरान 253 विकेट गिराए हैं। कपिल पाजी ने अपना पहला वन-डे मैंच पाकिस्तान के खिलाफ 1 अक्टूबर 1978 में खेला था। साथ ही कपिल देव ने अपने 131 टेस्ट मैचों में कुल 434 विकेट गिराए थे। आश्चर्य की बात तो यह है कि कपिल देव ने अपना पहला टेस्ट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर 1978 में खेला था।

LIVE TV