इन देशों में नहीं होता है सूर्यास्त, फिर भी लोग रहते हैं मस्त

 पांच देशों में सूर्य अस्त नहींसूरज निकलने के साथ ही हम अपने काम की शुरुआत करते है और सूरज डूबने के साथ ही अपने सारे काम निपटा कर अगली सुबह के इंतजार में सो जाते हैं. लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां सूरज कभी अस्त ही नहीं होता है. आधी रात को भी चमकते सूरज का दीदार कर सकते हैं. ऐसे पांच देशों हैं, जहां रात में भी सूरज उगता है. इन पांच देशों में सूर्य अस्त नहीं होता है.

देशों में सूर्य अस्त नहीं

कनाडा

गर्मी के मौसम में 50-50 दिनों तक सूरज नहीं डूबता. यहां भी एक निश्चित काल तक रात का अंधेरा देखने को नहीं मिलता है.

स्वीडन

स्वीडन में मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक आधी रात को सूरज डूबता है. यह अद्भुत नजारा देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं.

फिनलैंड

गर्मी के दौरान 73-74 दिनों तक सूरज नहीं डूबता. यहां पर स्कीइंग, साइकलिंग और हाइकिंग का आनंद उठा सकते हैं.

आइसलैंड

आइसलैंड में 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज डूबता नहीं है. प्रकृति के खूबसूरत नजारे किसी का भी मन मोह सकते हैं.

अलास्का

अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. यहां मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है. मई से लेकर जुलाई के महीने में बर्फ को रात में चमकते देखना आँखों को सुकून देता है.

नार्वे

यह पहाड़ों से घिरा देश है. यहां मई से जुलाई तक लगभग 76 दिन तक सूरज डूबता ही नहीं है. इसे मध्य रात्रि का देश भी कहते हैं. यहां पर ‘रात’ में भी चमकते सूरज की खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद कर सकते हैं.

 

LIVE TV