दून विश्वविद्यालय में तोड़फोड़, कुलपति को बनाया बंधक

दून विश्वविद्यालयदेहरादून : दून विश्वविद्यालय में भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से जुड़े छात्रों ने इसे लेकर विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने कुलपति डॉ. वीके जैन को उन्हीं के कक्ष में बंधक बना लिया और तोड़फोड़ भी की। बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर छात्र शांत हुए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में दून विश्वविद्यालय पहुंचे। छात्रों ने कुलपति से सेना के खिलाफ टिप्पणी करने वाली छात्र परिषद अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जांच में कोताही बरते जाने से गुस्साए छात्रों ने कुलपति, कुलसचिव और मुख्य नियंता को ऑफिस में ही एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान उनसे धक्कामुक्की करने के साथ ही कुलपति व मुख्य नियंता को जबरन कक्ष से बाहर निकालने का प्रयास भी किया।

वार्ता विफल होने पर छात्रों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने। बाद में कुलपति प्रो. वीके जैन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वह शांत हुए।

इस दौरान शुभम राय, पंकज भट्ट, प्रशांत पुरी, सचिन, शुभम सिमल्टी, जितेंद्र बिष्ट, सुमित कुशवाह, हनी सिसोदिया, अंकित, सुरेश पंवार, मोहित पेटवाल, दिगंबर चौहान, कुशदेव आदि मौजूद रहे।

LIVE TV