दुनिया के पहले इंसान है ब्रिटिश के ऐश जिन्होंने पार की 6400 KM की नदी!

आज के युग में लोगों ने हर नामुमकिन बातों को मुमकिन कर देने का प्रयास किया है और कई तो सफल भी हुए हैं. कुछ अनोखा और अलग करने की चाह इंसान को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे देती है. ऐसा ही एक मामला सामना आया है ब्रिटेन के एक शख्स का जिसका नाम ऐश डाइक्स है जिन्होंने एक ऐसा काम किया है जिससे बन चुका है इतिहास. ये ऐसा काम जिसको आज तक कोई नहीं कर पाया है. इसलिए वे इस दुनिया के एक पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं.

AISH

 

दरअसल, बात यह है कि 28 साल के ऐश दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी यांगत्जे का सफर करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन चुके हैं. चीन के 11 प्रांतों से होकर गुजरने वाली यांगत्जे नदी 6400 किलोमीटर लंबी है और उन्होंने यह सफर एक साल में पूरा किया. बता दें कि ऐश को अपनी इस अनोखी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है, जैसे कि खतरनाक जंगली जानवर और हाथ-पैर सुन्न कर देने वाला तापमान आदि. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हर मुश्किल का डट कर सामना किया है और एक नया इतिहास लिख दिया है.

आजम पर फिर आफत! जमींदोज किया गया अवैध रिजॉर्ट

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश द्वारा बताया गया है कि उन्हें इसकी योजना बनाने में ही दो साल लग गए थे और यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने चीन के नक्शे की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल भी की. जबकि इसके साथ ही उन्होंने मेंडरियन भाषा भी सीखी है और ऐश ने 12 अगस्त यानी कि सोमवार को शंघाई में अपनी इस अनोखी यात्रा का समापन किया.

LIVE TV