दुनिया के इन देशों की सबसे ज्यादा सैर करते हैं लोग

देशों की सैरघूमना सभी को अच्छा लगता है और अगर बात विदेश घूमने की हो रही हो तो मानो सोने पर सुहागा हो गया मतलब खुशी दोगुनी, अगर आप जा रहे हैं विदेश घूमने तो आपको इन देशों की सैर जरूर करना चाहिए. इन देशों की सैर सबसे ज्यादा लोग करते हैं.

फ्रांस

अगर आप एफिल टॉवर से लेकर डिज्नीलैंड पेरिस तक की इन जगहों को देखना चाहते हैं तो आपको फ्रांस घूमने जाना चाहिए. फ्रांस में हर साल करीब 8 करोड़ सैलानी यहां की खूबसूरती देखने आते हैं और उसकी की ख़ूबसूरती उनका दिल चुरा लेती है. फ्रांस उन यूरोपीय देशों में से एक है जो अपने पड़ोसी देशों की सीमाओं पर पाबंदी नहीं लगाता है. आप आसानी से फ्रांस के पड़ोसी देशों की भी सैर कर सकते हैं.

अमेरिका   

भारतीयों का सबसे मनपसंद फॉरेन प्‍लेस अमेरिका है. न्‍यूयॉर्क, लॉस वेगास, लॉस एंजेल्‍स, फ्लोरिडा जैसे कई खूबसूरत शहर हैं जो अपनी खूबसूरती से आपको अपना बना लेंगे. यहां की नाइटलाइफ इतनी मनमोहक होती है कि आप अपने मन यही सोचेंगे की ये लम्हा यहीं ठहर जाएं और मैं इन लम्हों में खो जाऊं. यहां हर साल करीब 7 करोड़ सैलानी आते हैं. जिसमें भारतीयों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा होती है.

स्‍पेन

अगर आप भी खूबसूरत बीचेस और आईलैंड घूमना चाहते है तो आपको इस बार छुट्टियों में स्पेन घूमने जाना चाहिए. स्पेन एक ऐसी जगह है जहां आप एक बार चले गए तो आपको बार-बार घूमने जाने का मन करेगा. यहां हर साल काफी बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं.

चीन

चीन को दुनिया का सबसे जनसंख्या वाला देश माना जाता है. यहां भी हर साल काफी संख्या में सैलानी आते हैं लोग यहां चीन की दीवार और यहां की संस्कृति को देखने और समझने आते हैं. चीन की दीवार तो दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

इटली

इटली यूरोप के खूबसूरत शहरों में से एक है. इसका इतिहास, कल्चर, आर्ट, म्युजियम तो पूरी दुनिया में फेमस हैं. इटली के कई ऐसे शहर हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं फिर वह वेनिस हो या रोम. यहां हर साल लगभग 5 करोड़ से ज्यादा सैलानी आते हैं.

टर्की

टर्की में सबसे ज्‍यादा सैलानी गर्मियों में आते हैं. इस्‍तांबुल से लेकर समुद्री इलाकों तक टर्की में हर एक जगह बहुत ही खास और खूबसूरत है. यहां के कल्‍चर को अगर आप एक बार समझ लें, तो आपको इस देश के इतिहास को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

यूके

यूके का नाम तो हम बहुत सुनते हैं. लेकिन आपको पता यह देश सबसे मनपसंद टूरिस्‍ट प्‍लेसेज में नहीं गिना जाता है. यहां पर कुछ ही ऐसी जगहें हैं जहां आप खूब मस्ती कर सकते हैं. यहां पर हर जगहों की अपेक्षा बहुत कम सैलानी आते हैं. यहां हर साल करीब 3.4 करोड़ विदेशी सैलानी ही आते हैं.

 

 

LIVE TV