दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज, पहले ही दिन 3 लाख को मिलेगी खुराक

देश में कोरोना को हराने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान आज यानी 16 जनवरी से शुरु किया जाएगा। यह महाभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होगा। इस अभियान के पहले ही दिन कुल 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुराक दी जाएगी। शनिवार सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों को संबोधित करने के साथ ही टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी द्वारा कोविन वेबसाइट और एप लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि शुरुआती टीकाकरण में सिर्फ स्वास्थ कर्मियों को ही शामिल किया जा रहा है लेकिन मार्च तक यह वैक्सीन आमजन तक पहुंचाई जा सकेगी। सूत्रों के मुताबिक टीके की पहली खुराक राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को दी जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोगों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।

LIVE TV