दिल्ली विधानसभा चुनाव Live : आम आदमी पार्टी 57 और बीजेपी 13 सीटों पर आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव Live: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना के शुरूआती रुझानों में ही आप बाजी मारते हुए दिखाई दे रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग तो अब फिलहाल पूरी होने वाली है. इसके बाद 10 बजे EVM से मतों की गणना की बारी आयेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव Live

चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था. देखना यह है कि जनता किस पर अपना विश्‍वास जताती है.  फिलहाल कालकाजी सीट की मतगणना सबसे पहले होनी है. पिछले चुनाव में कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता अवतार सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने हरमीत सिंह को 2015 में 19769 वोटों से मात दी थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव Live अपडेट 

  • शुरुआती रुझानों में एक बार फिर आप की सरकार।

  •  आप 54 सीटों पर भाजपा 16 पर आगे।

  • आम आदमी पार्टी अब 56 से 53 और 53 से 51 सीटों पर आ गई है. वहीं बीजेपी की बात करें तो बीजेपी 19 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर आगे थी, लेकिन अब पिछड़ गई है.

  •  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 150 वोट से आगे

  • विकासपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने हार स्वीकार की

  • कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रहीं हैं

  • 23 सीटों में से आम आदमी पार्टी 12 सीटों और बीजेपी 11 सीटों पर आगे है.

  • आम आदमी पार्टी 22 और बीजेपी 14 सीटों पर आगे

  • रुझानों में आम आदमी पार्टी को 18 सीटों का नुकसान होता दिख रहा, बीजेपी को 18 का फायदा

  • आम आदमी पार्टी 27 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 32 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 33 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 39 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 41 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 43 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे

  • आम आदमी पार्टी 50 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे

  • मादीपुर, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, उत्तम नगर, आदर्श नगर, बादली, रिठाना, मुंडका, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, मटिया महल, करोल बाग, पटेल नगर, तिलक नगर, हरि नजर, वजीरपुर, मॉडल टाउन और सदन बाजार में आम आदमी पार्टी आगे है.

  • बल्लीमारान, मोतीनगर, जनक पुरी, द्वारका, करावल नगर, घोंडा, दिल्ली कैंट, बवाना, रोहिणी, शालीमार बाग, त्रिनगर, तुगलकाबाद, कालका जी, विश्वास नगर और कृष्णा नगर से बीजेपी आगे है.

  • द्वारका से AAP उम्मीदवार विनय मिश्रा 476 वोटों से आगे चल रहे

  • अबतक के रूझानों के मुताबिक, आप 54, बीजेपी 18 और कांग्रेस 0 पर आगे है. वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक, आप 50 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. रुझानों से गद गद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

  • मुंडका से बीजेपी उम्मीदवार आजाद सिंह 906 वोटों से आगे चल रहे

  • द्वारका से AAP उम्मीदवार विनय मिश्रा 476 वोटों से आगे चल रहे

  •  रुझानों में 21 से 16 सीटों पर लौटी बीजेपी, 54 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे

  • रुझानों में पटपड़गंज सीट से महज 70 वोटों से आगे चल रहे हैं मनीष सिसोदिया

  • रुझानों में AAP के आगे होने से अमृतसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

  • सभी 70 सीटों के रुझानों में BJP 13 सीटों पर और AAP 57 सीटों पर आगे

  • किराड़ी से BJP उम्मीदवार अनिल झा 508 वोटों से आगे चल रहे

  •  डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे

  • आम आदमी पार्टी 57 और बीजेपी 13 सीटों पर आगे

LIVE TV