दिल्ली विधानसभा चुनाव: आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, कुछ इस तरह होगा मतदान

दिल्ली में 8 फरवरी से होने वाले चुनावों के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जायेगा. आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. अब मतदान के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए दिल्ली में 2689 स्थानों पर 13750 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव

चुनाव को बेहतरीन ढंग से निपटाने के लिए चुनाव आयोग लगभग 70 करोड़ रूपये खर्च कर रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. आने वाली 11 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे. हर एक विधानसभा में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, जिसमें कुछ खास सुविधाएं दी जायेंगी.

आइये जानें क्यों खास है इस बार का चुनाव-

क्या है आदर्श मतदान केंद्र-

दिल्ली में मतदान केंद्रों पर लोगों को आकर्षित करने के लिए 70 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनको बेहद खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यहां पर मतदाताओं के लिए मेडिकल किट, क्रेच, रैंप, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध रहेगा। प्रत्येक बूथ को सुसज्जित कर उन्हें हर लिहाज से आकर्षक बनाया जाएगा। महिला वोटर्स के लिए भी अलग से महिला स्टाफ की तैनाती की गयी है, जहाँ ऐसा होगा उसे पिंक बूथ का नाम दिया जायेगा.

कभी-कभी सामान रखने वाली अलमारी भी छींन सकती है आपकी हंसी,रहें हमेशा सावधान

बुजुर्गों के लिए रहेंगे खास इंतजाम-

आदर्श मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों को लाने ले जाने के लिए भी विशेष  की सुविधा प्रदान की जाएगी। एक मतदान अधिकारी को विशेष रूप से 100 वर्ष से अधिक के मतदाता के लिए नामित किया जाएगा।

उस अधिकारी की जिम्मेदारी ऐसे मतदाताओं के घर से लाकर उन्हें मतदान के बाद सुरक्षित घर तक पहुंचाने की होगी। 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिल्ली में 204830 मतदाता हैं, इनमें से जिनकी उम्र 100 या उससे अधिक है उनकी संख्या 147 है।

LIVE TV