दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन की डेट बढ़ाई, 22 जून तक करें आवेदन !

यूजी कोर्सेज में आवेदन की तिथि बढ़ने के बाद डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में पीजी (Post Graduation) MPhil और Phd की डेट भी बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने पीजी, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया है.

डीयू के शेड्यूल के अनुसार पहले आवेदन की तिथि 17 जून तक तय थी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद 15 जून को ही स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था.

बता दें कि पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए डीयू छात्र संघ (डूसू) ने भी सोमवार को विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंपा था.

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष शक्त‍ि सिंह ने बताया कि डीयू की वेबसाइट में लगातार आ रही समस्या के स्थायी समाधान की जरूरत है. इसी को देखते हुए हमने डीयू से पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी.

 

एडमिशन ब्रांच बनाने की मांग उठी

इसके अलावा सोमवार को डीयू में एडमिशन के लिए बनी स्थायी कमेटी की भी बैठक हुई. बैठक में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की पात्रता को पिछले साल की तरह ही करने पर निर्णय लिया गया.

कमेटी ने विश्वविद्यालय को एक एडमिशन ब्रांच बनाने की संस्तुति भी भेजी है. कहा गया है कि यह ब्रांच इस तरह बनाई जाए जो पूरे साल दाखिले से संबंधित मामलों पर कार्य कर सके.

विद्वत परिषद (एसी) के सदस्य डॉक्टर रसाल सिंह ने कहा कि एग्जामिनेशन ब्रांच की तरह ही एडमिशन ब्रांच भी बने जिससे साल भर दाखिले पर पूरी चर्चा से इस परेशानी को दूर किया जा सके.

 

SHO अरशद खान की आखिरी विदाई में हुए सभी भावुक, छलके आँखों से आंसू !

 

इस वजह से दो दिन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए स्टूडेंट

सोमवार को डूसू ने वेबसाईट में आखिरी दो दिन समस्या आने की वजह से कई छात्रों के रजिस्ट्रेशन न कर पाने के समस्या को रखा है. साथ ही  रजिस्ट्रेशन के लिए चार दिन बढ़ाने की मांगी भी की थी.

शक्ति सिंह का कहना है कि डीयू वेबसाFट में लगातार आ रही समस्या के स्थायी समाधान की जरूरत है. इससे बार बार होने वाली सर्वर डाउन की समस्या ठीक की जा सके.

 

LIVE TV