दिल्ली में 9वीं और 11वीं के स्कूलों को खोलने पर बोले सिसोदिया- ‘द ज़ीरो कोरोना केस डे’ का इंतज़ार नहीं कर सकते

दिल्ली में अभिभावकों की इच्छा पर कोरोना संक्रमण को रोकने की पूरी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला था.

स्कूल खोलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आज गांधी नगर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में जाकर बच्चों का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा भी की. उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर में सफाई के बेहतर इंतज़ाम का निर्देश दिया.

सिसोदिया ने कहा की हम ‘ज़ीरो केस डे’ का इंतज़ार नहीं कर सकते. लंबे समय बाद अब सामान्य ज़िंदगी की ओर लौटना ज़रूरी है. 10वीं एवं 12वीं के बच्चों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि हम बाकी क्लासों के लिए भी धीरे-धीरे स्कूलों को खोल सकते है. हमें भरोसा है कि बच्चें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई करेंगे.

LIVE TV