दिल्ली में रसोई गैस के रेट हुए सस्ते, लोगों को मिली राहत….

 

कोरोना वायरस के बीच एक  राहत देने वाली खबर सामने आई है। पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से गैस के दामों में 60 रुपए का राहत दी गई है।

गैस के दाम में अचानक कमी आई।

वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए बताए अगले दो हफ्ते गंभीर, करना होगा मजबूती से सामना…

बता दें कि मार्च महीने के पहले ही दिन रसोई गैस के दाम (The price of cylinders today) कम हो गए थे. रसोई गैस के दाम 52.50 रुपये कम कर दिए गए थे. यह कमी गैर सब्‍सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर की गई थी. 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर सीधे सीधे 52.50 रुपये का फायदा मिला था. पहले जो सिलेंडर आपको 893.50 रुपये में मिलता था, वह 841 रुपये का हो गया था.

LIVE TV