दिल्ली में फिर छिड़ गई जंग, अब क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल?

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली। दिल्ली के नए उपराज्यपाल और सरकार के बीच नई जंग का आगाज हो गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की डीटीसी बसों के किराए में कटौती की फाइल वापस लौटा दी है।  दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को डीटीसी बसों के किराए 75 फीसदी तक घटाने का प्रस्ताव दिया था। ये घोषणा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के इरादे से की गई थी।

दिल्ली परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिसम्बर में ऐलान किया था कि नॉन एसी बसों के किराये में 5 रुपये और एसी बसेज के किराये में 10 की कटौती करने का फैसला लिया गया है। इस प्रस्ताव के अप्रूवल के लिए फाइल एलजी अनिल बैजल बीते हफ्ते भेजी गई थी।

बैजल ने दिल्ली सरकार से प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने को कहा है। एलजी ने वित्त विभाग से फैसले से होने वाले आर्थिक नुकसान पर भी राय मांगी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं। वित्त विभाग को इस बात को लेकर संदेह था कि किराया घटाए जाने से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों का ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगेंगे। उन्होंने इसी वजह से सरकार के निर्णय पर आपत्ति भी जताई थी।

बता दें कि डीटीसी के बेड़े में फिलहाल करीब 4000 बसें हैं और डीटीसी में रोजाना करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं।

LIVE TV