दिल्ली में कोविड बेड 50% बढ़ाने का आदेश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली में कोरोना की कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं, सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ा रहे हैं।

Third COVID-19 wave on verge of being finished in Delhi: Health minister

इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं जिसमें से 2% बेड भरे हुए हैं और बाकि खाली हैं। केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस लेवल पर पहले बेड उपलब्ध थे वैसे फिर से करें। उनके पास अभी 1,090 बेड हैं जबकि पहले 4,000 से ज़्यादा थे।

इसी के साथ ही दिल्ली में अब एक बार फिर होटलों, बार, पब, थियेटर, ट्रांसपोर्ट और अन्य क्षेत्रों को आधी क्षमता से काम करने का निर्देश दिया गया है, दफ्तरों में अधिक से अधिक वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने की बात कही गई है।

LIVE TV