दिल्ली में केजरीवाल की ताजपोशी आज, सिसोदिया सहित 6 मंत्री लेंगे शपथ

दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद तीसरी बार केजरीवाल दिल्ली की कुर्सी हासिल करने में सफल रहे हैं. आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ आप पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया सहित 6 बड़े नेता भी शपथ लेंगे. इस बार का शपथ ग्रहण बेहद खास होने वाला है, क्यों कि इस शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के साथ मंच पर सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, बाइक एम्बुलेंस राइडर्स, वर्कर्स, इंजीनियर्स समेत विभिन्न विभागों में योगदान देने वाले 50 दिल्ली के निर्माता भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में केजरीवाल

शपथ ग्रहण समारोह होगा बेहद खास-

दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे आम आदमी पार्टी मुखिया केजरीवाल के लिए ये शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने सभी ऐसे लोगों को समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा है, जिसमें  पार्टी को जीत दिलाने वाले सभी अहम लोग शामिल होने वाले हैं. इसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, बाइक एम्बुलेंस राइडर्स, वर्कर्स, इंजीनियर्स समेत विभिन्न विभागों में योगदान देने वाले 50 दिल्ली के निर्माता भी मौजूद रहेंगे.

प्रियंका गांधी को लेकर कांग्रेस कर सकती है बड़ा ऐलान, छत्तीासगढ़ राज्यसभा भेजने की कवायत तेज…

क्या कहते हैं मनीष सिसोदिया-

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया ने बताया, ‘दिल्ली के हर एक आदमी का एक सपना है कि हमारी दिल्ली इस तरह की होनी चाहिए, उसे उनके सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा. उन सपनों के निर्माता अपने अपने क्षेत्र के कार्य को रिप्रजेंट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ रहेंगे.’ दिल्ली चुनावों में प्रचंड जीत के बाद तीसरी बार केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए हैं.

LIVE TV