आईपीएल : विशाखापट्टनम में दिल्ली-पुणे की भिड़ंत

दिल्लीविशाखापट्टनम| दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीमें मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 48वें मैच में वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए मैदान पर आमने-सामने होंगी। अपने पिछले मैच में रविवार को मुंबई के खिलाफ हार झेलने वाली दिल्ली टीम इस मैच में हर हाल में जीत चाहेगी। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज दिल्ली को प्लऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले तीनों मैचों मे जीत की जरूरत है।

दिल्ली को भूलनी होगी मुंबई से मिली हार

वहीं, पुणे की टीम अपने पहले आईपीएल सत्र में अच्छा अंत चाहेगी। महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली टीम ने अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ तीन ही जीत दर्ज की हैं।

अगले मैच में दिल्ली की कोशिश मुंबई से मिली हार को भुला कर आगे बढ़ने की होगी।

दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और करूण नायर पर निर्भर करेगी। हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और कार्लोस ब्राथवेट के रहते टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का दम रखती है।

दिल्ली की गेंदबाजी को जहीर खान के अनुभव का भरपूर फायदा मिला है। साथ ही इस सत्र में लेग स्पिनर अमित मिश्रा, इमरान ताहिर ने भी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है।

पुणे की टीम जीत के साथ ही अपने पहले आईपीएल के डरावने सत्र का अच्छा अंत करना चाहेगी।

अपने शीर्ष चार खिलाड़ियों के खोने के बाद टीम पूरी तरह बिखर गई और लगातार हार ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में से बाहर कर दिया। टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ अंजिक्य रहाणे को ही सफलता मिली है। वहीं, उस्मान ख्वाजा और जॉज बेले ने टीम के लिए अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन पर ही निर्भर करेगी। वह हालांकि अभी तक टीम के लिए उपयोगी योगदान देने में असफल रहे है, लेकिन अनुभव का होना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

वहीं, धौनी लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और एडम जाम्पा पर काफी निर्भर करेंगे। दोनों ने अभी तक टीम के लिए संतोषजनक प्रदर्शन किया है।

टीमें (संभावित) :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, नाथन कल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्राथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, उस्मान ख्वाजा, एम. अश्विन, जॉर्ज बेले, पीटर हैंड्सकोम्ब, रजत भाटिया, स्कॉट बोलांड, आरपी सिंह, एडम जाम्पा, थिसिरा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपक चाहर।

LIVE TV