दावा : पानी से शरीर में नहीं फैलता है कोरोना वायरस, नदी में नहाने या पानी पीने से नहीं है खतरा

यूपी और बिहार की सीमा पर गंगा में बहते शव मिलने के बाद स्थानीय लोग खासा परेशान है। वहीं चिकित्सा विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि कोरोना का वायरस पानी से नहीं फैलता है। उनका साफतौर पर कहना है कि शरीर से निकलकर यह वायरस जब पानी में आता है तो वहां ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाता है।

विशेषज्ञों ने यह भी दावा किया है कि इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले का शव पानी में है तो उसके जरिए दूसरे लोगों को कोरोना संक्रमण की संभावना नहीं है। हां यह जरूर है कि यदि पानी प्रदूषित है तो पेट व त्वचा रोग हो सकते हैं।

एसजीपीआई निदेशक प्रो. आर के धीमान ने बताया है कि अभी तक पानी से वायरस के फैलाव को लेकर कोई स्टडी सामने नहीं आई है। यह वायरस नाक के जरिए प्रवेश करता है। वहीं कुछ मामलों में मुंह में भी संक्रमण के सबूत मिले हैं। सांस लेने के दौरान ही यह वायरस शरीरी में जाने के बाद फेफड़े में संक्रमण होता है।

LIVE TV