दसवीं के इस लड़के ने अपनी कॉपी में लिखी ऐसी बात, जिसे पढ़कर गुरूजी हो गए बेहोश…

हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कहीं कॉपियों में रुपए तो कहीं पास करने की अलग-अलग सिफारिशें पढ़ने को मिल रही हैं।

लखनऊ में यूपी बोर्ड एग्जामकी कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर इंटर की कॉपी में छात्र की कुछ ऐसी ही ‘सिफारिश’ लिखी मिली जो अब वायरल हो रही है।

दसवीं के इस लड़के ने अपनी कॉपी में लिखी ऐसी बात,

हाल ही में एक छात्र ने ऐसी सिफारिश लिखी है कि गुरूजी उसे देखकर हैरान रह गए।

एक छात्र की सिफारिश थी कि ‘सर, मेरे मामा सेना में थे, वह शहीद हो गए हैं, पाकिस्तान से उनका बदला लेने जाना है। इसलिए पास कर दीजिए।’

वहीं एक दूसरे छात्र ने ऐसा कुछ लिख डाला कि कॉपी जांच रहे अध्यापक असमंजस में पड़ गए। इस छात्र ने कॉपी पर लिखा था ‘गुरुजी पास कर दीजिए, वरना भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा।’ हालांकि इन छात्रों की सिफारिशों को नहीं माना गया।

घर पर इटालियन खाने का मजा लेने के लिए बनाएं ‘वेजीटेबल रिसोतो’, जानें इसकी रेसिपी

एक कॉपी के ज्यादातर पन्नों पर ‘राम-राम’ लिखा हुआ था। हर बार की तरह इस बार भी कुछ छात्रों ने उत्तर लिखने के बजाए सिर्फ प्रश्न उतारकर परीक्षा दी।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार शिक्षकों को कॉपियां जांचने में समय लग रहा है।

जहां आमतौर पर एक कॉपी को जांचने में करीब 2 से 3 मिनट लगते थे वहीं अब 15 मिनट लग रहे हैं।

शिक्षकों के मुताबिक, इतना समय लगने के पीछे का कारण यह कि पहले पेपर 50 नंबर का होता था वहीं अब इसे बढ़ाकर 100 नंबर का कर दिया गया है। इस वजह से कॉपी में पेजों की संख्या बढ़ गई है।

LIVE TV