दरोगा ने खुदकशी करने से पहले CM को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला

गुरुवार दोपहर को लखनऊ में विधान भवन के गेट नंबर सात पर तैनात दरोगा निर्मल चौबे ने सीएम को पत्र ल‍िख कर खुद को गोली मार ली। गुरूवार को दरोगा की ड्यूटी सचिवालय के पास लगी थी। इस घटना के घटते ही वहां अफरातफरी मच गयी। उन्हें तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि दरोगा निर्मल चौबे मूलरूप से वाराणसी के निवासी थे। सूत्रों के मुताबिक़ वह कुछ द‍िनों से मानसिक रूप से हताश थे। उनकी परेशानी की वजह उनकी बीमारी बताई जा रही है। उन्होंने खुदकशी के लिए अपनी सर्विस रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था। सूचना पाते ही जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोरा सिविल अस्पताल पहुंचे जहाँ दरोगा को ले जाया गया था। दरोगा ने गोली अपने सीने पर मारी थी जिसके बाद उनका बच पाना मुश्किल हो गया।

इतना बड़ा फैसला लेने से पहले दरोगा चौबे ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यानाथ को सम्बोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा था। सुसाइड नोट में उन्होंने बताया कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्‍महत्‍या करने का फैसला लिया है। उन्‍होंने ल‍िखा कि मैं अपनी बीमारी से परेशान हो गया हूँ, अब जीने की इच्‍छा नहीं है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने बच्चों का ख्याल रखने का आग्रह किया।

LIVE TV