दबाव की राजनीति, उद्धव बोले मध्यावधि चुनाव संभव, मुंबई का अगला मेयर भी शिवसेना का, प्रदेश का सीएम भी

उद्धव ठाकरे मुंबई । बीएमसी चुनाव को लेकर दबाव की राजनीति के तहत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की अटकलों को फिर बल दे दिया है। उद्धव ने गुरुवार को कहा कि यह चुनाव शिवसेना बनाम पूरी सरकार था। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ मुंबई का मेयर ही नहीं, बल्कि अगला मुख्यमंत्री भी शिवसेना से ही होगा। पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बताते हुए उद्धव ने कहा कि इस बार मुस्लिमों ने भी उनकी पार्टी को वोट दिया है। बता दें कि इसके पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा था कि प्रदेश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख भाजपा से सौदेबाजी में अपना पक्ष भारी रखने के लिए ऐसे बयान जारी कर रहे हैं।

नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, शिवसेना ने इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां तक कि मुस्लिम वोटर भी शिवसेना की तरफ आया है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना यह चुनाव किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ लड़ रही थी। यह लड़ाई शिवसेना बनाम पूरी सरकार थी। उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव के नतीजे शिवसैनिकों का उत्साह बयां करते हैं।

नतीजों के आंकड़ों में बीजेपी के लगभग शिवसेना के करीब आने और मेयर पद पर दावेदारी के सवाल पर उद्धव ने कहा, सिर्फ मुंबई का मेयर ही नहीं, बल्कि अगला मुख्यमंत्री भी शिवसेना से ही होगा।  बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों के बीच तल्खी को देखते हुए पिछले दिनों एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी मध्यावधि चुनाव की बात कही थी। बता दें कि मुंबई और ठाणे को छोड़कर बाकी प्रदेश के बाकी निकायों में शिवसेना का प्रदर्शनअच्छा नहीं रहा है। मुंबई में भी या तो उसे बीजेपी का साथ लेना होगा या फिर कांग्रेस की शरण में जाना होगा।

LIVE TV