थाने में अपराधियों को मिलती है इज्जत,फरियादियों की नहीं होती है सुनवाई

 

गाजियाबाद। गाजियाबाद का विजय नगर थाना इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है….इस थाने की पुलिस फरियादियों की सुनवाई आम जनमानस के तरीके से नहीं करती है…

गाजियाबाद

बल्कि गाली गलौज से पेश आती है..यहीं नहीं फरियादियों को थाने से भगा दिया जाता है…इसके अलावा थाने में संगीन धाराओं में दर्ज मोस्टवांटेड चल रहे अपराधियों को पुलिस अपनी बगल की कुर्सी पर बैठा कर इज्जत देती है..हालांकि ये सारा वाक्या वीडियो में कैद हो गया है..बता दें कि बीते 3 साल से फरार आरोपी थाने में दिखा गया…

आपके जीवन में कैसा रहेगा विवाह का संजोग बताएगी आपके हाथों की रेखा, टूटने का भी रहता है डर

एनजीटी के मामले में विचारधिन होने के बावजूद हाउस खोलने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने 1 अगस्त 2017 को पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया गयाथा..इस मामले में साहिबाबाद पुलिस ने 14 नाम  समेत 300 से 400 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था..

 

LIVE TV